Thursday, July 10, 2025
HomeSportsShikhar Dhawan worship cow service and give food to animals girlfriend Sophie...

Shikhar Dhawan worship cow service and give food to animals girlfriend Sophie Shine share video


Shikhar Dhawan Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए काफी चर्चा में रहते हैं. शिखर ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ रिलेशनशिप भी कंफर्म किया. इसके बाद शिखर और सोफी शाइन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. सोफी ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर शिखर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गाय और बंदरों को केले खिलाते नजर आ रहे हैं. सोफी की इस इंस्टा स्टोरी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर री-पोस्ट करते हुए शेयर ने अपने इस काम को सेवा बताया है.

शिखर धवन ने की गौ सेवा, गर्लफ्रेंड सोफी शाइन ने शेयर किया क्रिकेटर का वीडियो

शिखर-सोफी का डिनर फोटो

शिखर धवन और सोफी शाइन का एक और फोटो सामने आया है, जिसमें ये दोनों अपनी एक दोस्त के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं. शिखर के सोशल मीडिया हैंडल से डिनर के बाद की फोटो शेयर की गई है. शिखर धवन और सोफी शाइन के और भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

शिखर धवन ने की गौ सेवा, गर्लफ्रेंड सोफी शाइन ने शेयर किया क्रिकेटर का वीडियो

शिखर धवन की गर्लफ्रेंड को नहीं आती हिंदी

शिखर धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फनी वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो के साथ शिखर ने कैप्शन लिखा कि ‘पता नहीं कौन सी हिंदी सीखकर आ गई ये’. शिखर के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शिखर फनी वीडियो शेयर करने के साथ ही अपने फैंस के साथ कनेक्टेड भी रहते हैं. वहीं आईपीएल 2025 को लेकर भी शिखर अपना व्यू पॉइंट एक्स अकाउंट पर शेयर करते हैं. अभी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी शिखर धवन ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शहिद अफरीदी के विवादित बयानों को खूब सुनाया था और शिखर, भारतीय सेना के साथ खड़े नजर आए थे.


 

यह भी पढ़ें

Video: धोनी का मास्टर प्लान, शुभमन गिल को ऐसे ट्रैप में फंसाया; वीडियो देख फिर हो जाएंगे माही के मुरीद

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com