Sunday, August 3, 2025
Home Blog Page 7

IND VS ENG: मैनचेस्टर में सिर्फ 25 रन बनाते ही शुभमन गिल रचेंगे इतिहास, पाकिस्तानी खिलाड़ी का तोड़ेंगे बड़ा रिकॉर्ड

0


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस दौरान शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका होगा. गिल इस मैच में सिर्फ 25 रन बना देंगे, तो वो पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस दौरान शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका होगा. गिल इस मैच में सिर्फ 25 रन बना देंगे, तो वो पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

गिल ने अब तक सीरीज में 101 की औसत से 607 रन बना लिए हैं. इस सीरीज में गिल का बेस्ट स्कोर 269 का रहा है. इसके अलावा वो और दो शतक जड़ चुके हैं. गिल अगर मैनचेस्टर में 25 रन बना देंगे तो, उनके 632 रन हो जाएंगे.

गिल ने अब तक सीरीज में 101 की औसत से 607 रन बना लिए हैं. इस सीरीज में गिल का बेस्ट स्कोर 269 का रहा है. इसके अलावा वो और दो शतक जड़ चुके हैं. गिल अगर मैनचेस्टर में 25 रन बना देंगे तो, उनके 632 रन हो जाएंगे.

इसी के साथ गिल इंग्लैंड एशियाई बल्लेबाज द्वारा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस दौरान वो पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. यूसुफ ने साल 2006 में इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 631 रन बनाया था.

इसी के साथ गिल इंग्लैंड एशियाई बल्लेबाज द्वारा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस दौरान वो पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. यूसुफ ने साल 2006 में इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 631 रन बनाया था.

गिल के पास चौथे टेस्ट में दो और बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. गिल अगर 146 रन और बना देंगे, तो उनके 753 रन हो जाएंगे. इस दौरान वो भारत और इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालल खिलाड़ी बन जाएंगे. वो इंग्लैंड के ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो उन्होंने 1990 में बनाए थे.

गिल के पास चौथे टेस्ट में दो और बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. गिल अगर 146 रन और बना देंगे, तो उनके 753 रन हो जाएंगे. इस दौरान वो भारत और इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालल खिलाड़ी बन जाएंगे. वो इंग्लैंड के ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो उन्होंने 1990 में बनाए थे.

गिल अगर चौथे टेस्ट में सिर्फ 107 रन बना पाते हैं, तो वो यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. जायसवाल ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 712 रन बनाए थे.

गिल अगर चौथे टेस्ट में सिर्फ 107 रन बना पाते हैं, तो वो यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. जायसवाल ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 712 रन बनाए थे.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं. इस समय इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम हर हाल में ये मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं. इस समय इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम हर हाल में ये मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी.

Published at : 20 Jul 2025 04:49 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज

BadlapurCity | २० जुलै २०२५ रोजीचे सर्व १२ राशींचे सविस्तर मराठीत राशीभविष्य आणि दिवसाचा शुभ रंग

  • मेष: नवीन संधी मिळतील.
  • वृषभ: आर्थिक नियोजन यशस्वी होईल.
  • मिथुन: संवाद कौशल्य वाढेल.
  • कर्क: कौटुंबिक सुख मिळेल.
  • सिंह: नेतृत्वाची संधी मिळेल.
  • कन्या: आरोग्याची काळजी घ्या.
  • तूळ: सामाजिक बांधिलकी वाढेल.
  • वृश्चिक: आत्मविश्वासाने निर्णय घ्या.
  • धनु: शैक्षणिक प्रगती होईल.
  • मकर: व्यावसायिक यश मिळेल.
  • कुंभ: सर्जनशीलता वाढेल.
  • मीन: अध्यात्मिक शांती मिळेल.

वेस्ट-इंडीज दक्षिण अफ्रीका का मैच हुआ टाई, नहीं हुआ सुपरओवर; WCL ने रखा है 18 साल पुराना नियम

0


वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे ही मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला है. वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस (WICH vs SACH) का मैच टाई हो गया है. बारिश से प्रभावित इस मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 11 कर दी गई थी, जिसमें DLS नियम से दक्षिण अफ्रीका को 81 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन जवाब में वो सिर्फ 80 रन ही बना पाई. इन दिनों टी20 मैचों में टाई होने की स्थिति में सुपर-ओवर करवाया जाता है, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में यह नियम नहीं रखा गया है.

वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए 11 ओवरों में 79 रन बनाए थे. कैरेबियाई टीम की ओर से 7 खिलाड़ियों ने बैटिंग की, जिनमें से सिर्फ 2 रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर क्रिस गेल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. लक्ष्य का पीछा करने आई दक्षिण अफ्रीका को 80 रन बनाने में भी काफी मुश्किलें आईं. हाशिम आमला सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जेपी डुमिनी ने 12 गेंदों में तूफानी अंदाज में 25 रन बनाए.

नहीं हुआ सुपर ओवर

सालों पहले क्रिकेट में सुपर ओवर का नियम नहीं हुआ करता था. टी20 वर्ल्ड कप 2007 को याद करें तो भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप मैच टाई हो गया था, जहां रिजल्ट के लिए बॉल आउट करवाया गया था. उससे अगले साल वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच में टाई-ब्रेकर के रूप में सुपर-ओवर का नियम पहली बार लागू किया गया था.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का यह दूसरा मैच रहा, जो बराबरी पर छूटा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान चैंपियंस टीम ने इंग्लैंड चैंपियंस को 5 रनों से हराया था.

 

 

 

अपडेट जारी है….

BadlapurTimes | बदलापुरातील युवा नेत्यांची लंडनमधील डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर निवासस्थानी प्रेरणादायी भेट

0

बदलापुरातील युवा नेत्यांची लंडनमधील डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर निवासस्थानी प्रेरणादायी भेट
सामाजिक समतेच्या मूल्यांची जाणीव अधिक ठळक – वरुण म्हात्रे व रोहन पाटील यांचा अनुभव

बदलापूर | प्रतिनिधी – योगेश जनार्दन येलवे

बदलापुरातील युवा नेते वरुण वामन म्हात्रे आणि रोहन पाटील यांनी अलीकडेच लंडनमधील डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांच्या ऐतिहासिक निवासस्थानाला भेट दिली. या भेटीदरम्यान त्यांना बाबासाहेबांच्या कार्याची, विचारसरणीची आणि भारताच्या सामाजिक परिवर्तनातील त्यांच्या योगदानाची सखोल जाणीव झाली.

35a64c13 23a2 4550 a9a7 40d1bffbda0e

डॉ. आंबेडकर यांनी लंडनमध्ये शिक्षण घेत असताना या वास्तूत वास्तव केले होते. सध्या हे घर भारत सरकारमार्फत संरक्षित असून, भारतीय संविधान निर्मात्याच्या जागतिक वारशाचे प्रतिक म्हणून ओळखले जाते. त्यांचे विचार, संघर्ष आणि सामाजिक समतेसाठी त्यांनी दिलेले योगदान प्रत्यक्ष अनुभवता आले, असे दोन्ही युवा नेत्यांनी सांगितले.

“ही भेट अत्यंत प्रेरणादायी ठरली. बाबासाहेबांनी दिलेल्या सामाजिक समतेच्या मूल्यांची जाणीव आता अधिक ठळक झाली आहे. नव्या पिढीने त्यांच्या विचारातून प्रेरणा घेणं अत्यावश्यक आहे,” असे वरुण म्हात्रे म्हणाले.

“डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हे केवळ संविधानाचे शिल्पकार नव्हते, तर एक जागतिक दर्जाचे विचारवंत होते. लंडनच्या भूमीवर आजही त्यांचे विचार जसेच्या तसे जपले गेले आहेत, हे पाहून मन अभिमानाने भरून आलं,” असे रोहन पाटील यांनी नमूद केले.

युवकांसाठी ही भेट एक प्रेरणादायी पाऊलवाट ठरेल आणि सामाजिक बांधिलकीच्या मूल्यांना अधिक बळकटी मिळेल, असा विश्वास या भेटीतून दोघांनी व्यक्त केला.

dea0c475 48c2 4f83 a913 badbc757a7af 1

✍️ पत्रकार – योगेश जनार्दन येलवे

BadlapurCity | १९ जुलै २०२५ रोजीचे सर्व १२ राशींचे सविस्तर मराठीत राशीभविष्य आणि दिवसाचा शुभ रंग

  • मेष: आत्मविश्वासाने पुढे जा.
  • वृषभ: कौटुंबिक आनंद मिळेल.
  • मिथुन: नवीन माहिती आत्मसात करा.
  • कर्क: आर्थिक स्थिरता राहील.
  • सिंह: कार्यात यश मिळेल.
  • कन्या: नवीन कौशल्य शिका.
  • तूळ: प्रेमात आनंद मिळेल.
  • वृश्चिक: करिअरमध्ये प्रगती होईल.
  • धनु: प्रवासाचा आनंद घ्या.
  • मकर: सामाजिक मान वाढेल.
  • कुंभ: सर्जनशीलतेला वाव मिळेल.
  • मीन: भावनिक स्थिरता राहील.

इस बड़े खिलाड़ी ने खेल से अचानक ले लिया ब्रेक, लिखा इमोशनल नोट- ‘पिछले दो सालों से, मैं खुद को…’

0


दो बार विंबलडन का फाइनल खेल चुकी ओन्स जबेउर ने टेनिस से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा की है. उन्होंने यह फैसला स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है.

29 साल की ओन्स जबेउर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पिछले दो सालों से, मैं खुद को बहुत मेहनत से आगे बढ़ा रही हूं, चोटों से जूझ रही हूं और कई अन्य चुनौतियों का सामना कर रही हूं. लेकिन, अंदर से खुशी महसूस नहीं कर रही हूं.”

उन्होंने आगे लिखा, “टेनिस एक बहुत ही खूबसूरत खेल है, लेकिन, मुझे लगता है कि एक कदम पीछे हटने और खुद को प्राथमिकता देने का समय आ गया है. सांस लेने, ठीक होने और बस जीने के आनंद को फिर से खोजने का समय आ गया है. यह अलविदा नहीं, बल्कि एक विराम है. मैं आप सभी से जुड़ी रहूंगी और इस सफर को आप सभी के साथ साझा करूंगी. आपका समर्थन और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इसे हमेशा अपने साथ रखती हूं.”

जबेउर को कोर्ट पर अपनी कलात्मकता, चतुर ड्रॉप शॉट के साथ-साथ विनम्रता और हास्य के लिए भी जाना जाता है. 2022 में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में करियर के सर्वोच्च दूसरे स्थान पर उनका उदय अरब और अफ्रीकी टेनिस के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी.

बता दें कि जबेउर न सिर्फ ट्यूनीशिया की बल्कि अरब और अफ्रीका की पहली महिला हैं, जिन्होंने विंबलडन का फाइनल खेला है. उनकी यह घोषणा विंबलडन के पहले दौर में बाहर होने के बाद आई है, जहां उन्हें विक्टोरिया टोमोवा के खिलाफ चोट के कारण रिटायर होना पड़ा था. यह क्षण विशेष रूप से मार्मिक था क्योंकि जबेउर का ऑल इंग्लैंड क्लब के साथ भावनात्मक जुड़ाव है.

ओन्स जबेउर ने 2022 और 2023 में विंबलडन का फाइनल खेला था. दोनों मौकों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com