Wednesday, August 6, 2025
Home Blog Page 11

Door-to-door waste pickup to replace community bins across mumbai by 2030

0



Door to door waste pickup to replace community bins across mumbai by.1578947368421&height=1632&w=768&width=2448

बृहन्मुंबई महानगरपालिकेने (brihanmumbai municipal corporation) जाहीर केले आहे की 2030 पर्यंत मुंबईतील (mumbai) सर्व 4,600 सार्वजनिक कचराकुंड्या काढून टाकल्या जातील. हे पाऊल 4,000 कोटी रुपयांच्या कचरा व्यवस्थापन प्रकल्पाचा एक भाग आहे. ज्यामध्ये शहरातील कचरा (garbage) गोळा करण्यासाठी खाजगी कंत्राटदारांचे ट्रक आणले जातील.

सध्या, ट्रक आणि डंपर या सार्वजनिक कचराकुंड्यांमधून (community bins) कचरा गोळा करतात आणि कचरा (waste) प्रक्रिया सुविधा किंवा लँडफिलमध्ये वाहून नेतात. नवीन प्रणाली अंतर्गत, कचरा थेट व्हॅनद्वारे घरातून उचलला जाईल (door to door pickup) आणि प्रक्रिया करण्यासाठी पाठवला जाईल.

या वर्षी कचराकुंड्या काढून टाकण्याचे काम सुरू होईल. 2026 पर्यंत सुमारे 25% आणि 2027 पर्यंत 50% कचराकुंड्या काढून टाकण्याची महापालिकेची योजना आहे.

हे कचराकुंड्या सहसा रस्त्याच्या क्रॉसिंगसारख्या खुल्या सार्वजनिक जागांवर ठेवल्या जातात आणि बऱ्याचदा उघड्या असतात. यामुळे रस्त्यावर सांडपाणी आणि कचरा ओव्हरफ्लो होतो.

मोठे कंटेनर प्रामुख्याने झोपडपट्टीतील लोक वापरतात जिथे सध्या घरोघरी कचरा संकलन उपलब्ध नाही. परंतु नवीन योजनेत, मुंबईच्या सर्व भागांमध्ये घरोघरी कचरा संकलन उपलब्ध असेल.

यामुळे सार्वजनिक कचराकुंड्यांची गरज कमी होईल आणि ते हळूहळू काढून टाकता येतील. पूर्वी, महापालिकेने कचराकुंड्या काढून टाकण्यासाठी वॉर्ड-स्तरीय निविदा काढल्या होत्या, परंतु त्याचे परिणाम मर्यादित होते. या उद्देशाने पहिल्यांदाच केंद्रीकृत योजना आणली जात आहे.


हेही वाचा

मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर कप्तान गिल का बड़ा बयान, ऋषभ पंत को लेकर जो कहा वो फैन्स को जानना चाहिए

0


Ind Vs Eng: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे क्योंकि स्कैन (जांच) में उनकी उंगली में कोई बड़ी चोट सामने नहीं आई है.

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन दूसरे सत्र में पंत को बाईं तर्जनी उंगली में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था. गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ पंत स्कैन के लिए गए थे. कोई बड़ी चोट नहीं है इसलिए वह मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के लिए ठीक होने चाहिए.’’

गिल ने यह भी नहीं बताया कि नौ दिनों के अंतराल के बाद शुरू होने वाले अगले टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध होंगे या नहीं. इंग्लैंड की पारी के 34 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बाईं ओर डाइव लगाने के बाद पंत दर्द से कराह रहे थे. उन्होंने इसके बाद विकेटकीपिंग नहीं की। उनकी जगह विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला.

पंत हालांकि भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय सहज नहीं दिखे.  वह नौ रन बनाकर आउट हो गए. पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और इसका चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जायेगा.

तीसरे टस्ट में टीम इंडिया की हार

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को मेजबान टीम ने 22 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है. तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को 193 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी पांचवें दिन 170 रनों पर ही सिमट गई.

ओपनिंग करते थे रवींद्र जडेजा? फिर कैसे और क्यों बन गए लोवर ऑर्डर बल्लेबाज?

0


रवींद्र जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई मौकों पर सौराष्ट्र के लिए ओपनिंग किया है. लेकिन उन्हें भारत के लिए कभी भी ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला. उन्हें भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला.

रवींद्र जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई मौकों पर सौराष्ट्र के लिए ओपनिंग किया है. लेकिन उन्हें भारत के लिए कभी भी ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला. उन्हें भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला.

जडेजा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी किया करते थे. जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 331 रन है. साथ ही वो गेंदबाजी भी करते थे.

जडेजा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी किया करते थे. जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 331 रन है. साथ ही वो गेंदबाजी भी करते थे.

जडेजा धीरे-धीरे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही बेहतर होते गए. जिसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर वो साल 2012 में भारतीय टीम में शामिल हुए. यही वजह बनी कि वो लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने लगे. वैसे भी उस भारतीय टीम में टॉप-ऑर्डर में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे.

जडेजा धीरे-धीरे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही बेहतर होते गए. जिसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर वो साल 2012 में भारतीय टीम में शामिल हुए. यही वजह बनी कि वो लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने लगे. वैसे भी उस भारतीय टीम में टॉप-ऑर्डर में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे.

जडेजा ने भारत के लिए टेस्ट में 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं. जडेजा पिछले कुछ समय भारत के लिए नंबर 6 पर खेल रहे हैं. नंबर 6 पर खेलते हुए उनका औसत लगभग 49 का रहा है. वहीं नंबर सात पर उनका औसत लगभग 36 का है.

जडेजा ने भारत के लिए टेस्ट में 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं. जडेजा पिछले कुछ समय भारत के लिए नंबर 6 पर खेल रहे हैं. नंबर 6 पर खेलते हुए उनका औसत लगभग 49 का रहा है. वहीं नंबर सात पर उनका औसत लगभग 36 का है.

जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीसरे मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की. जडेजा ने इस दौरान नाबाद 61 रनों की पारी खेली, लेकिन वो भारतीय टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.

जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीसरे मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की. जडेजा ने इस दौरान नाबाद 61 रनों की पारी खेली, लेकिन वो भारतीय टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.

भारतीय टीम सिर्फ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जडेजा जहां एक ओर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें दूसरी छोर से उतना साथ नहीं मिला. यही वजह बनी की भारतीय टीम 22 रनों से मैच हार गई.

भारतीय टीम सिर्फ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जडेजा जहां एक ओर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें दूसरी छोर से उतना साथ नहीं मिला. यही वजह बनी की भारतीय टीम 22 रनों से मैच हार गई.

Published at : 14 Jul 2025 10:51 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज

BadlapurCity | १५ जुलै २०२५ रोजीचे सर्व १२ राशींचे सविस्तर मराठीत राशीभविष्य आणि दिवसाचा शुभ रंग

  • मेष: आत्मविश्वासाने पुढे जा.
  • वृषभ: कौटुंबिक आनंद मिळेल.
  • मिथुन: नवीन माहिती आत्मसात करा.
  • कर्क: आर्थिक स्थिरता राहील.
  • सिंह: कार्यात यश मिळेल.
  • कन्या: नवीन कौशल्य शिका.
  • तूळ: प्रेमात आनंद मिळेल.
  • वृश्चिक: करिअरमध्ये प्रगती होईल.
  • धनु: प्रवासाचा आनंद घ्या.
  • मकर: सामाजिक मान वाढेल.
  • कुंभ: सर्जनशीलतेला प्रोत्साहन मिळेल.
  • मीन: भावनिक स्थिरता राहील.

Thane municipal corporation fined for illegal dumping of waste

0



Thane municipal corporation fined for illegal dumping of waste.1578947368421&height=768&w=768&width=1368

महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडळाने (mpcb) 2016 ते 2023 दरम्यान दिवा प्रदेशात बेकायदेशीरपणे कचरा टाकल्याबद्दल ठाणे (thane) महानगरपालिकेला (tmc) 10.2 कोटी रुपयांचा मोठा दंड ठोठावला आहे.

यामुळे अधिसूचित किनारी नियमन क्षेत्रामधील (सीआरझेड) खारफुटी नष्ट करण्यासह मोठे पर्यावरणीय नुकसान झाले. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरणाने (NGT) जारी केलेल्या निर्देशानंतर 2 जुलै रोजी हा दंड आकारण्यात आला.

एमपीसीबीच्या मते दंडाची रक्कम पर्यावरणीय नुकसान भरपाई म्हणून मोजली गेली आहे आणि ती 2023 ते 2025 या कालावधीसाठी असेल. मात्र या दरम्यान ठाणे महानगरपालिकेने बेकायदेशीरपणे टाकलेला कचरा साफ करण्यास अपयशी ठरले. जमा झालेला कचरा प्रक्रिया न करता सोडण्यात आल्याने आजूबाजूच्या परिसंस्थेला हानी पोहोचली.

2023 मध्ये वनशक्ती फाउंडेशन या स्वयंसेवी संस्थेने एनजीटीकडे धाव घेतली आणि आरोप केला की टीएमसी 2016 पासून कचरा टाकण्यासाठी दिवा येथील सीआरझेड जमिनीचा बेकायदेशीरपणे वापर करत आहे.

या स्वयंसेवी संस्थेने निदर्शनास आणून दिले की या डंपिंगमुळे केवळ पर्यावरणीय नियमांचे उल्लंघन झाले नाही तर पर्यावरणीयदृष्ट्या संवेदनशील आणि कायद्याने संरक्षित असलेल्या खारफुटींचा नाश झाला.

टीम इंडिया ने बना दिए 540 रन, इंग्लैंड के पांच विकेट गिरे, जानिए ताजा हाल

0


पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने 93 रन की पारी खेली लेकिन इंग्लैंड की अंडर-19 टीम रविवार को यहां चार दिवसीय युवा टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट पर 239 रन ही बना सकी.

फ्लिंटॉफ की 152 गेंद की पारी से घरेलू टीम ने सुनिश्चित किया कि वह भारत के पहली पारी के 540 रन के विशाल स्कोर के सामने पूरी तरह से बिखर नहीं जाए. अब भी वह मेहमान टीम से 310 रन पीछे हैं.

स्टंप तक थॉमस रेव तीन रन बनाकर खेल रहे थे जबकि एकनाथ सिंह ने खाता नहीं खोला था.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन और इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज जो के भतीजे जेडन डेनली के जल्दी आउट होने के बाद रॉकी को कप्तान हमजा शेख (84 रन) के रूप में एक आदर्श जोड़ीदार मिला. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़कर इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 191 रन कर दिया, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी से शेख को आउट कर दिया.

टीम इंडिया की पारी
इससे पहले, भारतीय अंडर-19 टीम के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे के शतक और अभिज्ञान कुंडू, राहुल कुमार, विहान मल्होत्रा और आरएस अंब्रीश ने अर्धशतक लगाए जिससे भारत विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा. भारत ने दूसरे दिन सात विकेट पर 450 रन से आगे खेलना शुरू किया. अंब्रीश और हेनिल पटेल की पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 500 रनों का आंकड़ा छू लिया. अंब्रीश हालांकि 70 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पटेल ने 38 रन बनाए. 

 

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com