Wednesday, August 6, 2025
Home Blog Page 10

NZ vs SA HIGHLIGHTS: हेनरी और डफी का शानदार प्रदर्शन, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, पढ़िए मैच में क्या-क्या हुआ

0


मैट हेनरी और जैकब डफी की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आगाज जीत के साथ किया.

इस सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से टिम रॉबिंसन ने 57 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए.

इसके अलावा, बेवोन जैकब्स ने 30 गेंद पर तीन छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड 70 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन, इन दोनों ने 63 गेंद पर नाबाद 103 रन की साझेदारी कर टीम को 173 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्वेन मफाका ने दो जबकि लुंगी एंगिडी, कोएट्जी और मुथुसामी ने 1-1 विकेट लिए.

174 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 18.2 ओवर में 152 रन पर सिमट गई. प्रिटोरियस 27, डेवाल्ड ब्रेविस 35 और जॉर्ज लिंडे ने 30 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. छह बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सके.

न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और जैकब डफी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को 152 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. मैट हेनरी ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि डफी ने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. ईश सोढ़ी ने भी 34 रन देकर 2 विकेट लिए. एक विकेट कप्तान सेंटनर ने लिया. टिम रॉबिंसन को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.

BadlapurCity | १७ जुलै २०२५ रोजीचे सर्व १२ राशींचे सविस्तर मराठीत राशीभविष्य आणि दिवसाचा शुभ रंग

  • मेष: सर्जनशीलतेला वाव मिळेल.
  • वृषभ: कौटुंबिक सुख वाढेल.
  • मिथुन: प्रवासात आनंद मिळेल.
  • कर्क: आर्थिक स्थिरता राहील.
  • सिंह: कार्यात स्थिरता राहील.
  • कन्या: नवीन कौशल्य आत्मसात करा.
  • तूळ: प्रेमात गोडवा येईल.
  • वृश्चिक: करिअरमध्ये यश मिळेल.
  • धनु: प्रवासाचा आनंद घ्या.
  • मकर: सामाजिक कार्यात यश मिळेल.
  • कुंभ: सर्जनशीलतेला प्रोत्साहन मिळेल.
  • मीन: भावनिक स्थिरता राहील.

BCCI से सचिन तेंदुलकर को कितनी मिलती है पेंशन? जानें एमएस धोनी से कम है या ज्यादा

0


बीसीसीआई की तरफ से रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों को हर महीने पेंशन मिलती है. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई हर महीने 70 हजार रुपये पेंशन के रूप में देती है. यहां जानिए ये एमएस धोनी से कम है या ज्यादा.

बीसीसीआई की तरफ से रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों को हर महीने पेंशन मिलती है. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई हर महीने 70 हजार रुपये पेंशन के रूप में देती है. यहां जानिए ये एमएस धोनी से कम है या ज्यादा.

सचिन और धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वो अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. दोनों ने ही अपने क्रिकेट करियर से नाम के साथ-साथ खूब पैसा कमाया है.

सचिन और धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वो अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. दोनों ने ही अपने क्रिकेट करियर से नाम के साथ-साथ खूब पैसा कमाया है.

धोनी हो या फिर सचिन, क्रिकेट के अलावा भी ये दूसरे सोर्स से खूब ढेर सारा पैसा कमाते हैं. साथ ही संन्यास लेने के बाद उन्हें बीसीसीआई की तरफ से पेंशन के रूप में मोटा पैसा मिलता है.

धोनी हो या फिर सचिन, क्रिकेट के अलावा भी ये दूसरे सोर्स से खूब ढेर सारा पैसा कमाते हैं. साथ ही संन्यास लेने के बाद उन्हें बीसीसीआई की तरफ से पेंशन के रूप में मोटा पैसा मिलता है.

सचिन को पेंशन के रूप में 70 हजार रुपये मिलते हैं. धोनी और सचिन के पेंशन के पैसे में कोई फर्क नहीं है. दोनों को ही एक बराबर पेंशन मिलती है. धोनी को भी बीसीसीआई हर महीने 70 हजार रुपये देती है.

सचिन को पेंशन के रूप में 70 हजार रुपये मिलते हैं. धोनी और सचिन के पेंशन के पैसे में कोई फर्क नहीं है. दोनों को ही एक बराबर पेंशन मिलती है. धोनी को भी बीसीसीआई हर महीने 70 हजार रुपये देती है.

सचिन ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सचिन ने भारत के लिए 463 वनडे, 200 वनडे और एक टी20 मैच खेला है. सचिन ने वनडे में 18426, टेस्ट में 15921 और टी20 में 10 रन बनाए हैं. सचिन ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 100 शतक लगाए हैं.

सचिन ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सचिन ने भारत के लिए 463 वनडे, 200 वनडे और एक टी20 मैच खेला है. सचिन ने वनडे में 18426, टेस्ट में 15921 और टी20 में 10 रन बनाए हैं. सचिन ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 100 शतक लगाए हैं.

वहीं धोनी ने भारत ने 90 टेस्ट, 98 टी20 और 350 वनडे मैच खेले हैं. धोनी ने वनडे में 10773, टेस्ट में 4876 और टी20 में 1617 रन बनाए. धोनी ने कप्तान के तौर आईसीसी की तीन मुख्य ट्रॉफी जीती है. जिसमें से एक टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी है.

वहीं धोनी ने भारत ने 90 टेस्ट, 98 टी20 और 350 वनडे मैच खेले हैं. धोनी ने वनडे में 10773, टेस्ट में 4876 और टी20 में 1617 रन बनाए. धोनी ने कप्तान के तौर आईसीसी की तीन मुख्य ट्रॉफी जीती है. जिसमें से एक टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी है.

Published at : 16 Jul 2025 07:14 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज

BadlapurCity | १६ जुलै २०२५ रोजीचे सर्व १२ राशींचे सविस्तर मराठीत राशीभविष्य आणि दिवसाचा शुभ रंग

  • मेष: नवीन संधी मिळतील.
  • वृषभ: आर्थिक नियोजन यशस्वी होईल.
  • मिथुन: संवाद कौशल्य वाढेल.
  • कर्क: कौटुंबिक सुख मिळेल.
  • सिंह: नेतृत्वाची संधी मिळेल.
  • कन्या: आरोग्याची काळजी घ्या.
  • तूळ: सामाजिक बांधिलकी वाढेल.
  • वृश्चिक: आत्मविश्वासाने निर्णय घ्या.
  • धनु: शैक्षणिक प्रगती होईल.
  • मकर: व्यावसायिक यश मिळेल.
  • कुंभ: सर्जनशीलता वाढेल.
  • मीन: अध्यात्मिक शांती मिळेल.

मुंबईतील तलावाची पातळी 80% क्षमतेपर्यंत पोहोचली

0



मुंबईतील तलावाची पातळी 80 क्षमतेपर्यंत पोहोचली.1578947368421&height=794&w=768&width=1200

बृहन्मुंबई महानगरपालिकेच्या (brihanmumbai municipal corporation) आकडेवारीनुसार 15 जुलै रोजी तलावांमध्ये एकूण 14.47 लाख दशलक्ष लिटर क्षमतेपैकी 11.33 लाख दशलक्ष लिटर (78.3 टक्के) पाणीसाठा आहे.

यासह, मुंबईला पाणीपुरवठा करणाऱ्या तलावांमधील पाणीसाठा (water stock) गेल्या 10 वर्षातील विक्रमी वेळेत पूर्ण क्षमतेपर्यंत (water level) पोहोचण्याची शक्यता आहे.

अहवालांनुसार, 70 टक्क्यांपेक्षा जास्त पाणीसाठा झाल्यानंतर एकूण पाणीसाठा पूर्ण क्षमतेपर्यंत पोहोचण्यासाठी अंदाजे 30 ते 40 दिवस लागतात.

गेल्या वर्षी 24 जुलै रोजी एकूण पाणीसाठा 70 टक्क्यांपेक्षा जास्त होता तर 29 सप्टेंबर रोजी पूर्ण क्षमतेने पोहोचला होता. त्याच दिवशी, 2024 मध्ये तलावांमधील पाण्याची पातळी 35.11 टक्के आणि 2023 मध्ये 31.16 टक्के होती.

सात तलावांपैकी मोडक सागर तलाव 100 टक्के पूर्ण क्षमतेने भरला आहे. त्यानंतर मध्य वैतरणा येथे 94.16 टक्के, तानसा येथे 84.41 टक्के, अप्पर वैतरणा येथे 77.5 टक्के, भातसा येथे 70 टक्के, विहार येथे 50.52 टक्के आणि तुळशी तलाव येथे 52.01 टक्के पाणीसाठा आहे.

गेल्या 24 तासांत, भातसा तलावाच्या पाणलोट क्षेत्रात सर्वाधिक 69 मिमी पाऊस पडला, त्यानंतर तानसा येथे 60 मिमी, मध्य वैतरणा येथे 57 मिमी, विहार येथे 50 मिमी, अप्पर वैतरणा येथे 42 मिमी, मोडक सागर येथे 33 मिमी आणि तुळशी तलाव येथे 24 मिमी पाऊस पडला.


हेही वाचा

नवी मुंबई विमानतळावरून सप्टेंबरअखेरीस टेक ऑफ

बेस्टचा बस मार्ग क्रमांक 1 पुन्हा सुरू होणार

RCB के क्रिकेटर यश दयाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक

0


आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. यौन उत्पीड़न के मामले में दर्ज एफआईआर को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने किसी भी तरह की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर भी फिलहाल रोक लगा दी है.

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अनिल कुमार दशम की डिवीजन बेंच में हुई. यश दयाल की ओर से अधिवक्ता गौरव त्रिपाठी ने पक्ष रखा. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि दोनों पक्ष पांच वर्षों तक रिलेशनशिप में रहे, ऐसे में यह कहना कि “शादी का झांसा देकर संबंध बनाए गए”, प्रथम दृष्टया संतुलित नहीं लगता. कोर्ट ने यह भी कहा कि इस बिंदु पर पीड़िता की प्रतिक्रिया आवश्यक है.

कोर्ट ने पीड़िता को जारी किया नोटिस

कोर्ट ने पीड़िता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार को भी अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. अगली सुनवाई चार से छह सप्ताह के भीतर निर्धारित की गई है. गौरतलब है कि यश दयाल के खिलाफ 6 जुलाई को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया था. यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत दर्ज की गई थी.

एफआईआर के बाद यश दयाल ने एफआईआर निरस्त करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उन्होंने अपनी याचिका में राज्य सरकार, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ और पीड़िता को पक्षकार बनाया है. हाईकोर्ट का यह अंतरिम आदेश यश दयाल के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है, जबकि मामले की कानूनी प्रक्रिया अभी जारी है.

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com