
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे धीमा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून के नाम है. बून ने टीम इंडिया के खिलाफ साल 1991 में 166 गेंदों में शतक लगाया था.

पाकिस्तान के खिलाड़ी रमीज राजा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वो वनडे में सबसे धीमा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज हैं. रमीज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1992 में 157 गेंदों में शतक लगाया था.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ज्योफ मार्श का वनडे करियर में स्ट्राइक रेट सिर्फ 55 का रहा है. मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1989 में शतक लगाने के लिए 156 गेंदों का सामना किया था.

न्यूजीलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस का नाम भी वनडे क्रिकेट में सबसे धीमा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में दर्ज है. स्टायरिस ने श्रीलंका के खिलाफ 152 गेंदों में शतक लगाया था.

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर भी पाकिस्तान के बल्लेबाज रमीज राजा हैं. रमीज ने वनडे क्रिकेट में दो बार शतक लगाने के लिए 150 से ज्यादा गेंदें खेली है. एक बार उन्होंने 166 और दूसरी बार 152 गेंदें खेली हैं.

नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज टॉम कूपर इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. कूपर ने 2010 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के लिए 150 गेंदों का सामना किया था.

ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ मार्श का नाम भी इस लिस्ट में दो बार शामिल है. ज्योफ शॉन मार्श और मिचेल मार्श के पिता है. ज्योफ ने साल 1991 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 150 गेंदों में शतक लगाया था.
Published at : 28 Jun 2025 07:31 PM (IST)


