Saturday, August 2, 2025
HomeSportsइस बड़े खिलाड़ी ने खेल से अचानक ले लिया ब्रेक, लिखा इमोशनल...

इस बड़े खिलाड़ी ने खेल से अचानक ले लिया ब्रेक, लिखा इमोशनल नोट- ‘पिछले दो सालों से, मैं खुद को…’


दो बार विंबलडन का फाइनल खेल चुकी ओन्स जबेउर ने टेनिस से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा की है. उन्होंने यह फैसला स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है.

29 साल की ओन्स जबेउर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पिछले दो सालों से, मैं खुद को बहुत मेहनत से आगे बढ़ा रही हूं, चोटों से जूझ रही हूं और कई अन्य चुनौतियों का सामना कर रही हूं. लेकिन, अंदर से खुशी महसूस नहीं कर रही हूं.”

उन्होंने आगे लिखा, “टेनिस एक बहुत ही खूबसूरत खेल है, लेकिन, मुझे लगता है कि एक कदम पीछे हटने और खुद को प्राथमिकता देने का समय आ गया है. सांस लेने, ठीक होने और बस जीने के आनंद को फिर से खोजने का समय आ गया है. यह अलविदा नहीं, बल्कि एक विराम है. मैं आप सभी से जुड़ी रहूंगी और इस सफर को आप सभी के साथ साझा करूंगी. आपका समर्थन और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इसे हमेशा अपने साथ रखती हूं.”

जबेउर को कोर्ट पर अपनी कलात्मकता, चतुर ड्रॉप शॉट के साथ-साथ विनम्रता और हास्य के लिए भी जाना जाता है. 2022 में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में करियर के सर्वोच्च दूसरे स्थान पर उनका उदय अरब और अफ्रीकी टेनिस के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी.

बता दें कि जबेउर न सिर्फ ट्यूनीशिया की बल्कि अरब और अफ्रीका की पहली महिला हैं, जिन्होंने विंबलडन का फाइनल खेला है. उनकी यह घोषणा विंबलडन के पहले दौर में बाहर होने के बाद आई है, जहां उन्हें विक्टोरिया टोमोवा के खिलाफ चोट के कारण रिटायर होना पड़ा था. यह क्षण विशेष रूप से मार्मिक था क्योंकि जबेउर का ऑल इंग्लैंड क्लब के साथ भावनात्मक जुड़ाव है.

ओन्स जबेउर ने 2022 और 2023 में विंबलडन का फाइनल खेला था. दोनों मौकों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com