Friday, May 2, 2025
HomeSportsPahalgam attack Pakistan cricketer Shahid Afridi another shameful statement Says I was...

Pahalgam attack Pakistan cricketer Shahid Afridi another shameful statement Says I was enjoying it the way indian media reporting


Shahid Afridi on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार शर्मनाक बयान दिए जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने तो इस पूरे हमले के लिए भारतीय सेना पर ही आरोप लगा दिया. वो यहीं नहीं रुके उन्होने भारतीय मीडिया पर भी निशाना साधा.

उन्होंने समा टीवी से बात करते हुए कहा कि मुझे हैरत होती है कि हमले के एक घंटे के बाद ही उनका मीडिया बॉलीवुड बन गया. खुदा के लिए हर कुछ को बॉलीवुड मत बनाओ. मैं हैरान हो गया, बाकी मैं इसका मजा ले रहा था जिस तरह की वो बातें कर रहे थे.”

शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर बोलते हुए कहा कि भारत में पटाखा फट जाता है तो भी कहते हैं पाकिस्तान ने किया. तुम लोगों की 8 लाख की फ़ौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग कि सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को.”

भारत से मांग रहे हमले के सबूत

शाहिद अफरीदी ने इस आतंकी हमले पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें वो भारत से इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मांगते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारत आरोप लगाने से पहले साबित करे कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ था. 

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. आइए देखें इस आतंकी हमले पर शाहिद अफरीदी ने क्या कुछ कहा? 

पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने शहबाज पर उठाए सवाल

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा न करने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (शहबाज) सच्चाई जानते हैं क्योंकि वह आतंकवादियों को ‘पालने-पोसने’ का काम कर रहे हैं.

पूर्व क्रिकेटर ने एक्स पर लिखा, “अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में वाकई कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की?” उन्होंने आगे कहा, “आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर से, आप सच्चाई जानते हैं – आप आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं और पाल-पोस रहे हैं. आपको शर्म आनी चाहिए.”

(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments