Tuesday, December 23, 2025
HomeSportsफिर से भारत आएंगे लियोनेल मेसी! ICC चेयरमैन जय शाह ने गिफ्ट...

फिर से भारत आएंगे लियोनेल मेसी! ICC चेयरमैन जय शाह ने गिफ्ट किया टी20 वर्ल्ड कप का टिकट


अगले साल फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है. भारत का पहला मैच 7 फरवरी को यूएसए के साथ होगा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ICC चेयरमैन जय शाह ने वर्ल्ड कप का पहला टिकट लॉन्च किया. जय शाह ने लुइस सुआरेज और रोड्रीगो डी पॉल को भारत की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी भी भेंट की. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी वहां मौजूद रहीं.

जय शाह ने भारत बनाम यूएसए टी20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट मेसी को दिया. यह मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी-8 मार्च तक खेला जाएगा.

 

यह लियोनेल मेसी के GOAT टूर का तीसरा और आखिरी दिन रहा. वो इससे पहले कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई का दौरा कर चुके थे. अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी, सुआरेज और डीपॉल ने बच्चों के साथ फुटबॉल भी खेला.

अरुण जेटली स्टेडियम में एक एग्जीबिशन मैच भी खेला गया. मिनर्वा मेसी ऑलस्टार्स ने सेलिब्रिटी मेसी ऑल स्टार्स को 6-0 से हराया. मैदान में कुल 22,000 दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने मेसी, मेसी के नारे लगाए. मेसी, सुआरेज और डी पॉल ने मैदान का चक्कर लगाया, फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने दर्शकों की तरफ बॉल भी थ्रो की.

यह भी पढ़ें:

30.50 करोड़ में बिके कैमरून ग्रीन, लिविंगस्टोन पर 19 करोड़ की बोली, KKR में गए पाथिराना और बेयरस्टो

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com