Tuesday, August 5, 2025
HomeSportsकाम आ गया मोहम्मद सिराज का टोटका? पांचवें टेस्ट में भारत की...

काम आ गया मोहम्मद सिराज का टोटका? पांचवें टेस्ट में भारत की जीत से पहले किया ये अनोखा काम


Mohammed Siraj Trick In IND vs ENG Test: भारत ने केनिंग्टन ओवल में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रनों से परास्त कर दिया. इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए केवल 35 रन बनाने थे और हाथ में चार विकेट थे. वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ भी क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन भारत के तेज गेंदबाज ने कुछ अलग ही ठान रखी थी. सिराज ने चार में से तीन विकेट चटकाकर भारत को इस आखिरी टेस्ट मैच में जीत दिलाई.

मोहम्मद सिराज ने किया गजब का टोटका

मोहम्मद सिराज ने भारत की जीत के बाद बताया कि ‘मैं आज जब सुबह उठा तो मैंने खुद से कहा कि आज मुझे ये मैच जिताना है और मैं ये कर सकता हूं’. सिराज ने आगे बताया कि ‘मैंने अपने फोन का वॉलपेपर बदला और उस पर ये लिखा हुआ लगाया कि मैं ये कर सकता हूं’. सिराज ने टीम इंडिया को जिताने के लिए और खुद को मोटिवेट करने के लिए अपने फोन का वॉलपेपर बदला. सिराज ने आगे कहा कि उन्होंने जो लिखा, वो काम कर गया.

मोहम्मद सिराज से लिखी जीत की कहानी

सिराज जैसे ही पांचवें दिन अपना पहला ओवर लेकर आए, उसी ओवर में जेमी स्मिथ को आउट कर भारत की जीत की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया. इसके बाद जेमी ओवर्टन को भी सिराज ने पवेलियन भेजा. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को आउट किया. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी और एटकिंसन से छक्के ने उसे 11 पर ला दिया.

भारत को जीत के लिए केवल एक विकेट चाहिए था और इंग्लैंड को दो शॉट. वहीं सिराज ने एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर दिया और भारत के इस रोमांचक मैच में जीत दिलाई. इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 2-2 से बराबर कर ली.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड ने मिलकर की 70 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, शुभमन गिल एंड टीम ने रचा इतिहास

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com