Wednesday, July 30, 2025
HomeSportsCase filed against RCB star bowler Yash Dayal accused of sexual abuse...

Case filed against RCB star bowler Yash Dayal accused of sexual abuse may have to go to jail


Yash Dayal News in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल चर्चा में है. यश दयाल पर गाजिबाद की एक लड़की ने मानसिक व शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. अब यश दयाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

आरसीबी के क्रिकेटर यश दयाल पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. आरोप के मुताबिक यश दयाल ने युवती को शादी का झांसा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण किया है. यश दयाल पर  BNS की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. 

बता दें कि आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने उनके ऊपर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसकी आधिकारिक शिकायत सीएम योगी ऑफिस तक की गई थी. मामले पर यश दयाल से जवाब मांगा गया था. हालांकि, अब उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. 

पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह यश दयाल के साथ पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थी. शिकायत में बताया गया था कि यश दयाल उनके साथ शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न करते थे. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि यश दयाल उनके अलावा कई और लड़कियों के साथ रिश्ते में थे. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीड़ित महिला ने पुलिस को यश दयाल से संबंधों के व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फोटो के सबूत दिए थे. पीड़िता ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं यश दयाल के पिता का कहना है कि वह लड़की को नहीं जानते हैं. इस लड़की ने यह आरोप क्यों लगाए हैं, यह समझ से परे है. यश दयाल ने लड़की के के सारे आरोपों को गलत बताया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com