Tuesday, July 15, 2025
HomeSportsमैनचेस्टर टेस्ट को लेकर कप्तान गिल का बड़ा बयान, ऋषभ पंत को...

मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर कप्तान गिल का बड़ा बयान, ऋषभ पंत को लेकर जो कहा वो फैन्स को जानना चाहिए


Ind Vs Eng: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे क्योंकि स्कैन (जांच) में उनकी उंगली में कोई बड़ी चोट सामने नहीं आई है.

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन दूसरे सत्र में पंत को बाईं तर्जनी उंगली में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था. गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ पंत स्कैन के लिए गए थे. कोई बड़ी चोट नहीं है इसलिए वह मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के लिए ठीक होने चाहिए.’’

गिल ने यह भी नहीं बताया कि नौ दिनों के अंतराल के बाद शुरू होने वाले अगले टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध होंगे या नहीं. इंग्लैंड की पारी के 34 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बाईं ओर डाइव लगाने के बाद पंत दर्द से कराह रहे थे. उन्होंने इसके बाद विकेटकीपिंग नहीं की। उनकी जगह विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला.

पंत हालांकि भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय सहज नहीं दिखे.  वह नौ रन बनाकर आउट हो गए. पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और इसका चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जायेगा.

तीसरे टस्ट में टीम इंडिया की हार

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को मेजबान टीम ने 22 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है. तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को 193 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी पांचवें दिन 170 रनों पर ही सिमट गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com