
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से खेला जा रहा है. इस दौरान दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा.

बुमराह को पहले दिन सिर्फ एक विकेट मिला था. लेकिन दूसरे दिन उन्होंने आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. बुमराह ने पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया.

इसके बाद बुमराह ने शतकवीर जो रूट को खतरानक गेंद पर बोल्ड कर दिया. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने क्रिस वोक्स को भी आउट कर दिया. बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को आउट कर अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया.

बुमराह का ये टेस्ट करियर का 15 विकेट हॉल है. वहीं बुमराह का विदेश में ये 13वां 5 विकेट हॉल है. बुमराह ने अब विदेश में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया.

बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड को पहली पारी में 400 रनों के स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए.

इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार शतक लगाया. रूट ने 104 रन बनाए. वहीं जैमी स्मिथ ने 51 रनों की पारी खेली. जबकि ब्राइडन कार्स ने 56 रनों की पारी खेली.
Published at : 11 Jul 2025 07:57 PM (IST)