Thursday, July 31, 2025
HomeSportsचौथे टेस्ट से पहले बोले टीम इंडिया के कप्तान गिल- 'मानसिक थकान...'

चौथे टेस्ट से पहले बोले टीम इंडिया के कप्तान गिल- ‘मानसिक थकान…’


भारतीय कप्तान शुभमन गिल को अपनी कप्तानी की पहली ही श्रृंखला में अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ अब तक तीनों टेस्ट काफी करीबी रहे हैं और पांच दिनों तक चले. गिल ने हालांकि कप्तान के तौर पर इसे शारीरिक थकान से ज्यादा मानसिक थकान करार दिया.

यह श्रृंखला अब तब बेहद करीबी रही है और लॉर्ड्स में मैदान पर हुए दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच तनाव ने प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ा दिया है.

भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे है लेकिन गिल अपनी कप्तानी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. उन्हें अगले दो टेस्ट में किस्मत का अधिक साथ मिलने की उम्मीद है.

गिल ने मंगलवार को कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो शारीरिक रूप से यह  कम थकाऊ रहा है, मानसिक रूप से ज्यादा  थकाऊ है. जब आप एक खिलाड़ी के रूप में वहां होते हैं तो आप बस मुकाबले के बारे में ही सोच रहे होते हैं. आप कुछ होने का इंतजार कर रहे होते हैं, गेंद आपके पास आने का इंतजार कर रहे होते हैं. जब आप कप्तान होते हैं तो आपको और अधिक सोचना पड़ता है. आप दूसरे के बारे में भी सोचते हैं. इसलिए आप मानसिक रूप से खेल से अधिक जुड़े होते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कहूंगा कि मानसिक रूप से यह ज्यादा थकान भरा रहा है, शारीरिक रूप से यह वास्तव में कम थकाऊ रहा है.’’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com