हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने अपने 3 उच्च अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. प्रेसिडेंट ए जगन मोहन राव, सचिव आर देवराज और कोषाध्यक्ष सीजे श्रीनिवास राव को सस्पेंड किया गया है. बोर्ड ने यह फैसला अचानक बुलाई गई मीटिंग में लिया है. 31 जुलाई, गुरुवार को HCA ने स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें खुलासा हुआ कि तीनों उच्च अधिकारियों को धन का दुरुपयोग और जालसाजी का दोषी पाया गया है.
बोर्ड द्वारा जारी हुए स्टेटमेंट में बताया गया कि तीनों अधिकारियों को फ्रॉड का दोषी पाया गया है. उनपर फ्रॉड के अलावा बेईमानी, धन का दुरुपयोग और पद का गलत फायदा उठाने के गंभीर आरोप लगे थे. जांच एजेंसियां CID और ED इस मामले की जांच कर रही हैं.
HCA का आधिकारिक स्टेटमेंट
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया गया, “HCA ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध है. एसोसिएशन की साख बचाने के इरादे से यह फैसला लिया गया है. एसोसिएशन यह भी सुनिश्चित करना चाहता है कि आगे की कार्यवाई निष्पक्ष तरीके से हो.”
इसी महीने CID ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें जगन मोहन, श्रीनिवास और सीईओ सुनील कांटे भी शामिल थे. उनपर सेक्शन 465, 468 और 471 समेत 6 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था.
इससे पहले हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन तब सुर्खियों में आया जब IPL फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने एसोसिएशन के बड़े अधिकारियों पर धमकाने, दबाव डालने और कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकटों को लेकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें: