Tuesday, August 5, 2025
HomeSportsIND VS ENG First Test match What did journalist from England ask...

IND VS ENG First Test match What did journalist from England ask about the Test series that Shubman Gill said Wait | Ind Vs Eng: इंग्लैंड के पत्रकार ने टेस्ट सीरीज को लेकर ऐसा क्या पूछा कि शुभमन गिल बोले


Ind Vs Eng First Test: आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने जा रही है,. इस बार टीम इंडिया के साथ स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं हैं, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब टीम इंडिया की कमान एक बिल्कुल नए और युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में है.

पहले टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने मीडिया से बात की. इस दौरान उनसे नई टीम को लेकर कई सवाल पूछे गए. इसी बीच एक ब्रिटिश पत्रकार ने गिल से ये जानना चाहा कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम किस अप्रोच या ब्रैंड का क्रिकेट खेलने उतरेगी? इसके जवाब में गिल ने दो टूक कहा- आपको इंतजार करना होगा यह जानने के लिए..

क्यों पूछा गया ये सवाल

यह सवाल इसलिए पूछा गया क्योंकि ब्रिटिश मीडिया पिछले करीब 3 साल से ‘बैजबॉल’ के नशे में डूबा हुआ है. बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कलम की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है, जिसने खूब वाहवाही और कई बार गैरजरूरी हाइप भी बटोरी है. 

अब इंग्लैंड के पत्रकार यह जानना चाहते हैं कि क्या टीम इंडिया भी ‘बैजबॉल’ स्टाइल में क्रिकेट खेलेगी?

25 साल की उम्र में गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं, जिन पर टीम को एक नए युग में ले जाने का जिम्मा है. एक ऐसा युग जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा या आर. अश्विन सफ़ेद कपड़ों में नहीं होंगे. यह एक युवा बल्लेबाज के लिए कठिन काम है लेकिन नामुमकिन नहीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com