रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट पिछले मैच से बाहर चल रहे हैं. उनकी जगह टीम ने जैकब बीथेल को ओपनिंग करने का मौका दिया है. उन्होंने अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाल मचा दिया है. उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है.
बीथेल ने शनिवार को सीएसके के खिलाफ 33 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 8 चौके और दो छक्के लगाए. बीथेल इसी विस्फोटक अंदाज से बैटिंग के लिए जाने ही जाते हैं.
बीथेल का यह आईपीएल का सिर्फ दूसरा ही मैच है और उन्होंने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है. बीथेल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की.
बीथेल ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने 6 गेंदों में 12 रन बनाए थे. बीथेल को आरसीबी ने आईपीएल के दौरान 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था.

बीथेल पिछल मैच में दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 21 साल और 186 दिन की उम्र में डेब्यू किया. वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड शिमरन हेटमायर के नाम था. जिन्होंने 22 साल और 87 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.

आरसीबी सीएसके मैच से पहले ही प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है. उन्होंने 10 मैचों में 7 मैच जीते हैं. आरसीबी 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है. सीएसके के खिलाफ अगर आरसीबी जीत हासिल कर लेती है, तो वो लगभग प्लेऑफ में जगह तय कर लेगी.
Published at : 03 May 2025 08:49 PM (IST)
\