Thursday, May 1, 2025
HomeSportsIndian government took action against Shahid Afridi ban youtube channel he had...

Indian government took action against Shahid Afridi ban youtube channel he had given a bad statement on Pahalgam terrorist attack


Shahid Afridi Youtube Channel Banned in India: पहलगाम आतंकी हमले पर घटिया बयान देने वाले शाहिद अफरीदी का यूट्यूब चैनल भारत में बैन कर दिया गया है. अब भारत में कोई भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का यूट्यूब चैनल नहीं देख पाएगा. इससे पहले भारत सरकार और भी कई पाकिस्तान किकेटर्स के खिलाफ एक्शन ले चुकी है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहिद अफरीदी से पहले शोएब अख्तर, राशिद लतीफ और तनवीर अहमद जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनल भारत में बैन किए जा चुके हैं. भारत सरकार ने यह एक्शन पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया है. 

अफरीदी ने पाकिस्तान की कायराना हरकत के मांगे थे सबूत

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शाहिद अफरीदी ने घटिया बयान दिया था. अफरीदी ने कहा था कि मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि इस मुद्दे पर सियासत नहीं होनी चाहिए. जैसे ही भारत में हमला हुआ, सीधे पाकिस्तान का नाम लिया गया. जबकि भारत को सबूतों के साथ सामने आना चाहिए और तब दुनिया को बताना चाहिए. कोई भी मजहब दशहतगर्दी को सपोर्ट नहीं करता. 

अफरीदी ने आगे कहा था कि भारत में जो हुआ, वो बहुत अफसोस की बात है. पाकिस्तान में भी जो होता रहा है, वो भी अफसोस की बात है, ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं समझता हूं कि पड़ोसी मुल्कों को आपस में बेहतर तरीके से रहना चाहिए और लड़ाई-झगड़े से बचना चाहिए.

पहले घटिया बयान देने के बाद अफरीदी ने दोबारा शर्मनाक बयान दिया. इस बार उन्होंने कहा कि मुझे हैरत होती है कि हमले के एक घंटे के बाद ही उनका मीडिया बॉलीवुड बन गया. खुदा के लिए हर कुछ को बॉलीवुड मत बनाओ. मैं हैरान हो गया, बाकी मैं इसका मजा ले रहा था जिस तरह की वो बातें कर रहे थे. भारत में पटाखा फट जाता है तो भी कहते हैं पाकिस्तान ने किया. तुम लोगों की 8 लाख की फ़ौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग कि सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को.

पहलगाम आतंकी हमले में 26 मासूमों की मौत

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को भयानक आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई. इस हमले की बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई कड़े फैसले भी लिए.



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments